Xiaomi कंपनी ने हाल ही में Mi True वायरलेस इयरफोन्स लॉन्च किए हैं। वहीं इस Mi True Wireless Earphones 2 कई सारे फीचर्स से लैस है।
इस Mi True Wireless Earphones 2 में 14.2mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। यहां सेंसर्स भी दिए गए हैं जो इन इयर डिटेक्शन और जेस्चर कंट्रोल के लिए हैं। इसी के साथ इसमें इन्वॉयरमेंट नॉयज कैंसिलेशन का भी फीचर दिया गया है।
इन वायरलेस इयरफोन्स में ब्लूटूथ हाई डेफिनिशन टोन टेक्नलॉजी दी गई है। इस इयरफोन्स के जरिए आप वॉयस कॉल्स कर सकते हैं। जेस्चर सपोर्ट का यूज करके आप वॉयस असिस्टेंट यूज कर सकते हैं।
और पढ़ें - Galaxy M11 हुआ लॉन्च, 5000 एमएएच की दमदार बैटरी से है लैस
वहीं इस MIUI ऑपरेटिंग सिस्टम वाले Xiaomi के स्मार्टफोन के साथ इसे कनेक्ट करने के लिए आपको बस इसे चार्जिंग केस से निकालना है। निकालते ही स्मार्टफोन में पॉप अप आएगा जहां टैप करके आप इसे कनेक्ट कर सकते हैं।
शाओमी के इस वायरलेस इयरफोन्स के साथ दिए गए चार्जिंग केस में USB Type C दिया गया है जिससे आप चार्ज कर सकते हैं। वहीं इस Mi True Wireless Earphones 2 एक बार चार्ज करके चार घंटे तक का बैटरी बैकअप दे सकता है।
और पढ़ें - Tata Sky Broadband की तरफ से खुशख़बरी; ये नई सुविधा Jio Fiber और Airtel को देगी टक्कर
कीमत की बात करें तो Mi True Wireless Earphones 2 की कीमत 79.99 यूरो (लगभग 6,799 रुपये) रखी गई है। फिलहाल कंपनी ने इसकी उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है।