टिकटॉक की पॉपुलैरिटी को टक्कर देगा लासो एप,फेसबुक करेगा लॉन्च

Publish Date: 14 Jan, 2020 02:53 PM   |   Shivani  

फेसबुक ने पिछले साल छोटे वीडियो वाला एप लासो पेश किया था। इस एप का बाजार में सीधा मुकाबला टिकटॉक जैसे एप्स से है। कंपनी ने इस एप को पिछले साल अमेरिका में लॉन्च किया था, अब कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। भारत में ये एप अगले फाइनेंशियल ईयर की पहली क्वार्टर या मई 2020 में लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा व्हाट्सएप को लासो के साथ जोड़ने पर फेसबुक को काम करते हुए देखा गया है। इसका मतलब है कि कंपनी कुछ बड़ा प्लान कर रही है। 

पिछले एक से दो वर्ष में टिकटॉक, शेयर चैट समेत अन्य एप्स के आने से छोटे वीडियोज का चलन बढ़ गया है। जिसे देखते हुए फेसबुक भी इस बाजार में कदम रखने को तैयार है। भारत में इस एप की लॉन्चिंग को लेकर फेसबुक को टिकटॉक से कड़ी टक्कर मिलेगी। टिकटॉक भारत में काफी पॉपुलैरिटी प्राप्त कर चुकी है। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक लासो इस साल ही इंडिया में लॉन्च होगा और फेसबुक टिकटॉक को टक्कर देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। रिपोर्ट में मामले से रिलेटेड लोगों के हवाले से लिखा गया है कि फेसबुक सिंगापुर में लगभग एक दर्जन लोगों के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर पिछले साल अक्टूबर से काम कर रही है। 

उन्होंने बताया कि वे अलग अलग अस्पेक्ट्स को टार्गेट कर रहे हैं, जिससे टिकटॉक को थर्ड पार्टी की मदद से भारत में बढ़ने में मदद मिली है। फेसबुक को टिकटॉक से मिलने वाली टक्कर का अंदाजा है और वह इंडियन मार्केट में कोई गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहते हैं। टिकटॉक भारतीय बाजार में तेजी से फेसबुक की हिस्सेदारी कम कर रही है और सोशल मीडिया दिग्गज इससे निपटने के लिए पूरी तैयारी में है।