नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश में एक तरफ जहां जमकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। वहीं बीजेपी ने इस कानून के समर्थन में पूरे देश में जागरूकता अभियान चलाती नजर आ रही है, जो डोर टू डोर जाकर इस कानून के समर्थन में अभियान चला रही है। ऐसे ही एक कार्यक्रम में यूपी के गोरखपुर शहरी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने भी हिस्सा लिया, जिन्होंने CAA का समर्थन करते हुए एक बड़ा दावा पेश किया है।
दरअसल, इस कार्यक्रम में बीजेपी विधायक ने कहा कि यदि मेरे क्षेत्र से किसी भी मुसलमान को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की वजह से देश से निकाला जाता है तो मैं विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा। बता दें कि अग्रवाल गोरखपुर विधानसभा से चौथी बार विधायक चुने गए है।
डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने यह बयान कार्यक्रम के दौरान मीडिया कर्मियों से बात करते हुए दिया। उन्होंने कहा, “मैं सीएए के समर्थन में लोगों से संपर्क कर रहा हूं। इस कार्यक्रम के जरीए मुस्लिमों को भरोसा दिया है कि यदि मेरे क्षेत्र से किसी भी मुस्लिम नागरिक को सीएए की वजह से देश से बाहर निकाला जाता है तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा। लोगों को समझाने की कोशिश कर रहा हूं कि यह नागरिकता छीनने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है।“
विधायक ने आगे कहा कि जहां भी जा रहा हूं, मैं लोगों से पूछ रहा हूं कि आपको किस बात का डर है कि सीएए आपकी नागरिकता छीन लेगा और फिर मैं उन्हें बता रहा कि यह नागरिकता छीनने का नहीं नागरिकता देने का कानून है। बता दें कि इस कानून के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहीं बीजेपी इस कानून के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चला रही है। ताकि लोगों को इस कानून के बारे में समझाया जा सके।