बीजेपी के राज्यसभा सांसद अशोक गास्ती का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

Publish Date: 17 Sep, 2020 05:11 PM   |   Shivalik  

बीजेपी के राज्यसभा सांसद अशोक गास्ती का निधन हो गया है. गास्ती कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उन्हें 15 दिनों पहले बेंगलुरु के मणीपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सत्तारूढ़ बीजेपी के नेता अशोक गास्ती इसी साल कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य चुने गए थे. पेशे से वकील रहे 55 वर्षीय गास्ती, नाई समुदाय से थे. उनका गृह जिला रायचूर है.


गास्ती के निधन पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत ने ट्वीट कर दुख जताया है.