चीन के बाजार से एक जानलेवा वायरस आया है जिसका नाम कोरोना वायरस है। इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए चीन हर संभव कोशिश कर रहा है। वहीं अभी तक चीन में इस वायरस के कारण 106 लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही इससे संबंधित निमोनिया के अब तक 4,515 पुष्ट मामले सामने आए हैं। इसी के साथ इस वायरस ने भारत में भी दस्तक दी है और इसके मामले सामने आ चुके हैं। वही हम आपको इस पोस्ट के जरिये इस वायरस के लक्षण, बचाव के बारे में बताने जा रहे हैं।
क्या है कोरोना वायरस
कोरोना वायरस एक तरह का संक्रमित होने वाला वायरस है। इस वायरस के लक्षण निमोनिया की ही तरह हैं। यह वायरस समुद्री जीव-जंतुओं के जरिए चीन के लोगों में फैला। दक्षिण चीन में समुद्र के आसपास रहने वाले लोगों को सबसे पहले इस वायरस ने चपेट में लिया, जिनमें वुहान शहर है। दक्षिण चीन के बाजार जहां काफी मात्रा में समुद्री जीव मिलते हैं, उनके जरिए यह वायरस लोगों में फैला। इस बाजार में समुद्री जीव जिंदा भी मिलते हैं और उनका मांस भी मिलता है। यहीं से इस वायरस ने चीन के निवासियों को अपनी चपेट में लिया।
कोरोना वायरस के लक्षण
कोरोना वायरस के लक्षण स्वाइन फ्लू जैसे हैं। अगर नाक बहना, बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, सिर में तेज दर्द, निमोनिया, ब्रॉन्काइटिस और गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं, तो ये कोरोना वायरस के लक्षण हैं।
कोरोना वायरस के ऐसे करें बचाव
1. कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने हाथ साबुन-पानी या अल्कोहल युक्त हैंड रब से साफ करें।
2. खांसते या छींकते हुए अपनी नाक और मुंह को टिश्यू या मुड़ी हुई कोहनी से ढकें।
3. जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हों उनके साथ करीबी संपर्क बनाने से बचें।
4. मीट व अंडों को खाने से पहले अच्छे से पकाएं। भीड़भाड़ वाली जगह पर न जाएं, खास तौर पर चीन से सफर कर लौटे व्यक्ति से दूर रहें।
5. सब्जी और फलों को खाने से पहले अच्छी तरह धोएं। जिन देशों या जगहों पर इस बीमारी का प्रकोप फैला है, वहां यात्रा करने से बचें।
6. सार्वजनिक स्थानों, सार्वजनिक यातायात के साधनों में कुछ भी छूने या किसी से हाथ मिलाने से बचें।
आपको बता दें, तिब्बत को छोड़कर चीन के सभी प्रांतों से कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। चीन के अलावा, थाइलैंड में सात मामले, जापान में तीन, दक्षिण कोरिया में तीन, अमेरिका में तीन, वियतनाम में दो, सिंगापुर में चार, मलेशिया में तीन, नेपाल में एक, फ्रांस में तीन, ऑस्ट्रेलिया में चार और श्रीलंका में के और भारत में अभी तक इसके तीन-चार मामले सामने आए है।