भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) विकराल होता जा रहा है. देश में अब कोरोना मरीजों की संख्या 11.55 लाख हो चुकी है. अब तो रोज तकरीबन 35-40 हजार केस आने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में 37140 मरीज मिले. इसके पहले रविवार को रिकॉर्ड 40 हजार 425 और 18 जुलाई को 37 हजार 407 मरीज मिले थे. एक दिन में 587 मरीजों की मौत भी हुई है. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 28 हजार के पार हो गया.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, कोरोना के अभी 4 लाख 2 हजार 529 एक्टिव केस हैं. इस वायरस से अब तक 28 हजार 84 लोगों की जान जा चुकी है. राहत की बात ये है कि 7 लाख 24 हजार 577 मरीज रिकवर हो चुके हैं.
देश के कुल केस में 1.23 लाख केस अकेले दिल्ली में हैं. दिल्ली देश में सबसे अधिक केस के मामले में तीसरे और मौत के मामले में दूसरे नंबर पर है. सबसे अधिक केस महाराष्ट्र (3.18 लाख) में हैं. तमिलनाडु 1.75 लाख केस के साथ दूसरे नंबर पर है.कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. सोमवार को राज्य में कोरोना के 8240 नए मामले सामने आए. 176 लोगों की मौतें हुई है. राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 3,18,695 हो गई है. इनमें 1,75,029 रिकवर मामले और 1,31,334 सक्रिय मामले शामिल हैं. मुंबई में कोरोना के 1043 नए मामले सामने आए, 965 डिस्चार्ज और 41 मौतें दर्ज की गईं. 23865 सक्रिय मामलों, 72,650 डिस्चार्ज और 5752 मौतों सहित मामलों की कुल संख्या 1,02,267 है.