बिहार चुनाव अभी तक दूर चल रहे सीपीआई के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार भी अब मैदान में उतर आए हैं। कन्हैया ने अपने गृह जिला बेगूसराय से चुनावी अभियान की शुरुआत की है। इस दौरान कन्हैया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में कन्हैया कुमार कह रहे हैं कि ज्यादा देशद्रोही बोलोगे, तो हम भी बीजेपी जॉइन कर लेंगे।
कन्हैया कुमार सोमवार को बेगूसराय जिले के बखरी विधानसभा क्षेत्र से सीपीआई उम्मीदवार सूर्यकांत पासवान और तेघड़ा से उम्मीदवार राम रतन सिंह के नामांकन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। नामांकन के बाद कन्हैया कुमार ने आयोजित चुनावी सभा में बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि पहले ईवीएम हैक होता था, अब बीजेपी के लोग सीएम को ही हैक कर ले रहे हैं।
कन्हैया ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया बहुत खराब आदमी थे, जब तक वह कांग्रेस में थे। गंगा में डुबकी लगा लिए, जब से वह भाजपाई हो गए हैं। हम एक जगह बोले थे कि ज्यादा बीजेपी वाला हमको देशद्रोही-देशद्रोही बोलेगा...तो हम बोलेंगे खबरदार...अगर ज्यादा बोलोगे तो हम बीजेपी जॉइन कर लेंगे। कन्हैया ने कहा कि तुरंत जिसको ये लोग गाली देते हैं, 5 मिनट बाद ही उसको मौसा कहना शुरू कर देते हैं। कन्हैया कुमार यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।