सीएम योगी आज करेंगे अयोध्या का दौरा, भूमि पूजन से संबंधित तैयारियों का लेंगे जायजा

Publish On: 02 Aug, 2020 10:00 AM | Updated   |   Shivalik  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करीब 12:30 बजे अयोध्या के दौरे पर पहुंचेंगे. यहां पहुंच कर सबसे पहले भूमि पूजन की तैयारियों का मुआइना करेंगे . इसी दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। आगामी 5 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी भूमि पूजन के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.हालांकि उससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या राम जन्म भूमि पूजन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर जाने वाले हैं. सीएम योगी आज अयोध्या में हो रही तैयारियों का भी जायजा लेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करीब 12:30 बजे अयोध्या के दौरे पर पहुंचेंगे. यहां पहुंच कर सबसे पहले भूमि पूजन की तैयारियों का मुआइना करेंगे . इसी दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, और भूमि पूजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए दिशा निर्देश देंगे। इसके बाद सीएम योगी पीएम मोदी के दौरे से संबंधित स्थानों का खुद जायजा लेंगे.शाम 5 बजे योगी आदित्यनाथ वापस लखनऊ लौटेंगे. वहीं अयोध्या में सीएम योगी रामजन्मभूमि परिसर के नजदीक मानस भवन में सभी आला अधकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

सीएम योगी पंडाल सड़क और दूसरी अहम तैयारियों के  अलावा कोरोना महामारी से संबंधित प्रोटोकॉल का सही से पालन किया जाए इसका भी जायजा ले सकते हैं.सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या  का भ्रमण कर सकते हैं. और पूरे अयोध्या में चल रही भूमि पूजन की तैयारियों का भी स्वतः जायजा ले सकते हैं.

बता दें कि 5 अगस्त को अयोध्या में  राम मंदिर निर्माण के  लिए भूमि पूजन में प्रधानमंत्री मोदी शामिल होने वाले हैं, इस भव्य आयोजन में करीब 200 लोग शामिल होंगे, जिसके चलते पूरी अयोध्या नगरी को जोर शोर से सजाने के कार्य चल रहा है.

अब जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे तो सुरक्षा के बंदोबस्त भी पुख्ता कीए जाएंगे,इसी कड़ी में सुरक्षा को लेकर देश की तमाम बड़ी सुरक्षा एजेंसीयों की बैठक भी हुई है.  शासन-प्रशासन तमाम गाइडलाइन्स का पालन करने में लगा हुआ है. 

कोरोना काल में सबसे महत्वपूर्ण कोविड 19 के प्रोटोकॉल को प्राथमिकता दिया जाना बताया जा रहा है, जिसपर प्रशासन की पैनी नज़र है.