अक्षय ने अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म गुड न्यूज़ से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस फिल्म में अक्षय के साथ एक्ट्रेस करीना कपूर, कियारा आडवाणी और पंजाबी एक्टर सिंगर दिलजीत दोसांझ नज़र आये थे। ये फिल्म आईवीएफ तकनीक पर थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। बता दें अक्षय की ये फिल्म अब तक 150 Cr के क्लब में शामिल हो चुकी है। इस फिल्म के बाद इस साल अक्षय की कई फ़िल्में फ्लोर पर हैं।
गुड न्यूज़ के बाद फैंस अब अक्षय और कटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को अक्षय की मच अवेटेड फिल्म कहना गलत नहीं होगा। अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी को बॉलीवुड के स्टंट मैन रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के सेट से अक्सर तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं। जो फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्साह पैदा करते हैं।
अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने अक्षय और डायरेक्टर रोहित शेट्टी संग एक नई फोटो शेयर की है। इस फोटो में तीनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। फोटो को कैप्शन देते हुए कटरीना ने लिखा, ‘इस साल की परफेक्ट शुरआत, दोस्त, हंसी, माहौल…बेस्ट क्रू पूरी टीम, सेट पर हर दिन ढ़ेर सारे प्यार और खुशी से भरा होता है। बस वैसे ही जैसे फिल्मों को बनाया जाना चाहिए..मिलते हैं 27 मार्च को। बता दें रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 27 मार्च को रिलीज होगी।