जवाहर नवोदय विद्यालयों की 9th क्लास में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले एग्जाम के ऐडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इस एग्जाम का आयोजन 8 फरवरी 2020 को किया जाएगा। इस एग्जाम में पास होने के बाद स्टूडेंट्स को डॉक्यूमेंट्स की फॉर्मेलिटी के लिए बुलाया जाएगा।
अगर आप Navodaya Vidyalaya Admit Card Class 9 डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप जवाहर नवोदय विद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट nvsadmissionclassnine.in या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। ऐडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर डाउनलोड किया जा सकता है। इस प्रोसेस के बिना ऐडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया जा सकता है इसलिए ऐडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को तैयार रखें।
इस एग्जाम का आयोजन 8 फरवरी को देशभर में स्थित 636 नवोदय विद्यालयों में आयोजित किया जाएगा। एग्जाम के रिजल्ट की इनफार्मेशन एसएमएस और पास होने वाले ऍप्लिकैंट्स को स्पीड पोस्ट के जरिए भेज दी जाएगी। इसके अलावा नवोदय विद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट पर भी रिजल्ट को देखा जा सकेगा। एग्जाम के लिए 2.30 घंटे का समय दिया जाएगा। टोटल 100 मार्क्स का पेपर होगा जिसमें 4 सेक्शन होंगे। इसमें इंग्लिश और हिंदी सेक्शन के लिए 15-15 अंक होंगे वहीं गणित और विज्ञान सेक्शन के 35-35 अंक होंगे। यह ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट होगा।