इस समय पूरा देश कोरोना वायरस से वजह से परेशान हो रखा है। चीन से शुरू हुआ ये वायरस धीरे-धीरे इरान, इटली के बाद अब भारत में भी बढ़ता जा रहा है। इस वायरस की वजह से भारत के सभी राज्यों को लॉकडाउन कर दिया गया। वहीं इस बीच ग्रहों की स्थिति से इस बात की जानकारी मिली है कि ये वायरस कब खत्म होगा।
ज्योतिष के अनुसार इस वायरस के वजह से फैलने वाली महामारी के दो कारक हैं जो कि ग्रह राहु और केतु माने जाते हैं। वहीं देवगुरु बृहस्पति को जीव व अर्थव्यवस्था का कारक ग्रह माना जाता है और शनि को आम जनता का कारक ग्रह माना गया है।
और पढ़ें - इस राशि के जातक ना पहने कछुए की अंगूठी, होगा ये बड़ा नुकसान
जब भी ये ग्रह गोचर के दौरान किसी बड़े ग्रहण के समय, पीड़ा में होते हैं तब इसी तरह की महामारी फैलती है और आम जनता को कष्ट मिलता है।
वहीं जब मंगल और गुरु धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश कर लेंगे उस समय कोरोना वायरस के प्रकोप से देश को राहत मिलेगी। 22 मार्च की रात को मंगल धनु राशि यानी केतु की युति से मुक्त होकर मकर राशि में प्रवेश कर लेंगे और दूसरी तरफ 30 मार्च को गुरु भी केतु का साथ छोड़ मकर राशि में जाएंगे। इसके बाद ही भारत को कोरोना वायरस से कुछ राहत मिलेगी।
और पढ़ें - नवरात्रों में यह ग्रह करेगा राशि परिवर्तन, इन राशियों पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव
इसी के साथ 14 अप्रैल को सूर्य के मेष राशि में प्रवेश और 26 अप्रैल को बुध के भी मेष राशि में आकर सूर्य से युति करने के साथ तापमान में तेजी से वृद्धि होगी और भारत को कोरोना के कहर से मुक्ति मिल जाएगी।