Cricket Score

2nd Test at Pune
  • IND
  • 601/5 (156.3 ov)
  • SA
  • 275/10 (105.4 ov)
2nd Innings, Oct 10-14 2019
Noida
Haze
23
°
C

13 October 2019, Sunday

Trending
Now

हांगकांग के प्रदर्शनकारियों से डरा चीन, बनाई ये खास योजना

हांगकांग में सैनिकों की एक नई टुकड़ी भेजी जाएगी। माना जा रहा है कि चीन प्रदर्शनकारियों पर बड़ी कार्रवाई कर सकता है।

Publish On: 31 Aug, 2019 04:45 PM | Updated   |   Rohit Pandey  
Hong Kong

हांगकांग में आजादी की मांग को लेकर बीते कई दिनों से प्रदर्शन चल रहा है। इसी वजह से वहां पर भारी हिंसा और चीन के खिलाफ लोगों के बीच जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब इससे निपटने के लिए चीन ने एक खास योजना बनाई है।

दरअसल बीते दिन चीनी सेना की तरफ से यह बयान जारी किया गया कि, 'हांगकांग में सैनिकों की एक नई टुकड़ी भेजी जाएगी। इसके लिए बख्तरबंद गाड़ियां और कई वाहनों को तैयार किया गया है। हालांकि जब चीनी सेना से यह पूछा गया क्या यह हांगकांग में प्रदर्शनकारियों की आवाज को दबाने के लिए किया जा रहा है तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि, 'यह सिर्फ एक रोटेशन का हिस्सा है और हम सिर्फ अपनी ड्यूटी को निभा रहे हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि चीनी सेना हांगकांग में कोई बड़ी कार्यवाही करने जा रही है क्योंकि हाल फिलहाल सेना की कई और टुकड़ियों को यहां भेजा जा चुका है।


गौरतलब है कि हांगकांग में प्रदर्शनकारी आज एक नई रैली का आयोजन करने जा रहे हैं। इस दौरान वे चीन के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में वहां पर पुलिस की सुरक्षा और सेना की तैनाती कड़ी कर दी गई ताकि किसी भी हिसंक झड़प की स्थिति से बचा जा सके।  

इसके अलावा चीन की नाक में दम करने वाले हांगकांग के 22 वर्षीय युवक जोशुआ वांग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। यह वहीं युवक है जिसने हांगकांग की सड़क पर लाखों की भीड़ इकट्ठा की और चीनी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसमें सबसे ज्यादा खास बात यह है कि 22 वर्षीय इस युवक के प्रदर्शन में बड़ी तादाद में युवा वर्ग शामिल थे और हांगकांग में लोकतंत्र की तेज होती मांग के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे। फिलहाल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने जोशुआ वांग समेतसमेत कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें जेल में डाल दिया गया। 

Show More

Hello there! We are team Shivalik. Simply put, we brighten up your black screens with content. You can think of us as an information-friendly destination. We hustle hard to deliver fresh, fun, authentic and, really interesting material to you- our diverse, opinionated and curious readers. Without being vague, we curate content across lifestyle, news, technology, and entertainment to name a few and oh....We make memes too!

Add Us To Your Social Channels

© 2019 - All Rights Reserved By Shivalik Journal

Designed and developed by Bharat Arpanet