PM मोदी की बिहार को 7 परियोजनाओं की सौगात, बोले- NDA राज में हो रहा सबका विकास

Publish Date: 15 Sep, 2020 01:54 PM   |   Shivalik  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को बिहार में शहरी इंफ्रास्ट्रक्टर से जुड़े 7 महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया. बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) से पहले योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन का सिलसिला लगातार जारी है. पीएम मोदी ने इन योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया.

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज का ये कार्यक्रम एक विशेष दिन पर हो रहा है. आज हम Engineers Day मनाते हैं. ये दिन देश के महान इंजीनियर एम. विश्वेश्वरैया जी की जन्म जयंती का है, उन्हीं की स्मृति को समर्पित है. हमारे भारतीय इंजीनियरों ने हमारे देश और दुनिया के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि चाहे काम को लेकर समर्पण हो या बारीक नजर, भारतीय इंजीनियरों की दुनिया में एक अलग ही पहचान है. हमें गर्व है कि हमारे इंजीनियर देश के विकास को मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं. बिहार तो देश के विकास को नई ऊंचाई देने वाले लाखों इंजीनियर देता है.

उन्होंने आगे कहा कि बिहार की धरती तो आविष्कार और इनोवेशन की पर्याय रही है. बिहार के कितने ही बेटे हर साल देश के सबसे बड़े इंजीनियरिंग संस्थानों में पहुंचते हैं और अपनी चमक बिखेरते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक दौर ऐसा आया था जब बिहार में मूल सुविधाओं के निर्माण के बजाय प्राथमिकताएं और प्रतिबद्धताएं बदल गईं. राज्य में गवर्नेंस से फोकस ही हट गया. इसका परिणाम ये हुआ कि बिहार के गांव पिछड़ते गए और जो शहर कभी समृद्धि का प्रतीक थे, उनका इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड हो ही नहीं पाया.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सड़कें हों, गलियां हों, पीने का पानी हो या सीवरेज हो ऐसी अनेक मूल समस्याओं को या तो टाल दिया गया या फिर जब भी इनसे जुड़े काम हुए वो घोटालों की भेंट चढ़ गए. जब शासन पर स्वार्थ नीति हावी हो जाती है, वोट बैंक का तंत्र सिस्टम को दबाने लगता है तो सबसे ज्यादा असर समाज के उस वर्ग को पड़ता है जो प्रताड़ित है, वंचित है, शोषित है. बिहार के लोगों ने इस दर्द को दशकों तक सहा है.